AIIMS ने जूनियर रेजिडेंट्स के पदों पर भर्ती के लिए फिर शुरू की आवेदन प्रक्रिया

Education/job

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने जनवरी 2024 सत्र के लिए जूनियर रेजिडेंट्स (गैर-शैक्षणिक) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से खोल दी है। जो उम्मीदवार पिछली समयसीमा के दौरान पंजीकरण करने से चूक गए थे, उनके पास आवेदन का एक और मौका है।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर जूनियर रेजिडेंट्स के 196 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस दिन तक करें आवेदन

उम्मीदवार अब 31 दिसंबर 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य जनवरी 2024 सत्र के लिए 196 जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) की रिक्तियों को भरना है। चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स (पूर्व-संशोधित वेतन बैंड -3) के स्तर 10 में 56,100 रुपये प्रति माह के प्रवेश वेतन और सामान्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयुसीमा नहीं बताई गई है।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) या एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए। चयनित होने पर, शामिल होने से पहले डीएमसी/डीडीसी पंजीकरण अनिवार्य है। जो लोग एम्स में जूनियर रेजीडेंसी (गैर-शैक्षणिक) में शामिल हुए थे और जिनकी सेवाएं अनधिकृत अनुपस्थिति या किसी अन्य अनुशासनात्मक/आधार पर समाप्त कर दी गई थीं, वे इन जेआर (एनए) पद के लिए विचार किए जाने के लिए अयोग्य होंगे, भले ही वे योग्य हों।

चयन प्रक्रिया

जूनियर रेजीडेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके एमबीबीएस परीक्षा स्कोर (यदि एम्स एमबीबीएस उम्मीदवार हैं) के आधार पर किया जाएगा और गैर एम्स, नई दिल्ली एमबीबीएस स्नातकों के लिए यह जनवरी, 2024 सत्र के लिए आईएनआई-सीईटी पीजी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर होगा।

आवेदन करने के चरण

आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
मुखपृष्ठ पर, ‘भर्ती’ लिंक पर क्लिक करें।
अब जूनियर रेजिडेंट्स (गैर-शैक्षणिक) के लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण करें और आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh