population control law in UP

जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल लागू किया जाएः राजेश खुराना

BUSINESS Crime ENTERTAINMENT HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE लेख वायरल

Agra, Uttar Pradesh, India. भारत में समस्याओं का मूल कारण बढ़ती जनसंख्या है। इसीलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल लाना जरूरी है। भारत में बेरोजगारी, अराजकता एवं आर्थिक विपन्नता को दूर करना है तो सबसे पहले बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण बिना देश में बेरोजगारी दूर करना संभव नहीं है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए बनाया जा रहा कानून क़ाबिले तारीफ़ है।

यह कहना है कि आगरा स्मार्ट सिटी, भारत सरकार के सलाहकार सदस्य व आत्मनिर्भर एक प्रयास के चेयरमैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना का। उन्होंने बताया कि जनसंख्या वृद्धि की वजह से ही बेरोजगारी समेत कई तरह की समस्याएं विकराल रूप ले रही हैं।  पानी की समस्या, जमीन की कमी, प्रदूषण, अस्वच्छता, बेरोजगारी, ग्लोबल वार्मिंग, ट्रैफिक समस्या, जातीय व धार्मिक अशांति, अस्थिरता, आतंकवाद ,शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या है। देश के नागरिकों की मानसिक अशांति है।  जनसंख्या ज्यादा होने से प्राकृतिक स्रोत कम पड़ रहे हैं। ‘हम दो हमारे दो’ के लिए गंभीरता से सोचना चाहिए। कानून के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रित करके देश को प्रगति की ओर अग्रसर कर सकते हैं।

श्री खुराना ने कहा कि योगी सरकार जिस जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा लेकर आई है, वह अमल में आया तो निश्चित तौर पर बहुत सारी समस्याओं का समाधान स्वत: ही हो जाएगा। वैसे इस कानून का असर दिखने में पच्चीस साल लग जायेंगे। जितना कानून लागू करने में विलम्ब होगा, उतना ही हानिकारक होगा। इसलिए कानून को तत्काल लागू करने की जरूरत है।