मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स

मासूम बेटे के सामने महिला ने तालाब में कूदकर दी जान

Crime REGIONAL

पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मां की मौत के बाद बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Agra( Uttar Pradesh, India). जनपद के थाना बसई जगनेर क्षेत्र के गांव होलीपुरा में रविवार को एक महिला अपने बेटे के सामने तालाब में कूद गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस आ गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ​महिला के शव को बाहर निकाल लिया। इसके बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।​ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये है मामला
थाना बसई जगनेर के गांव होलीपुरा निवासी नूर बानो 32 वर्ष पत्नी सुनील खां दो दिन पूर्व अपने मायके से आई है। नूर बानो का पति सुनील खां तमिलनाडू में मार्बल के कार्य की ठेकादारी करता है। नूर बानो पर दो बेटे और एक बेटी है। बताया गया है कि रविवार सुबह नूर बानो का ससुरालीजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद वह गुस्से में अपने पांच साल के बेटे को लेकर घर से निकल आई।

मासूम बेटे के सामने तालाब में कूदकर दी जान
नूर बानो गांव के बाहर स्थित तालाब पर पहुंच गई। इसके बाद उसने अपने मासूम बेटे को तालाब से थोड़ी दूर बैठा दिया। जिसके बाद उसने तालाब में छलांग लगा दी। यह देखकर मासूम बेटा जोर जोर से रोने लगा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बच्चे ने ग्रामीणों को बताया कि उसकी मां तालाब में कूद गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स
इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी मय फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को बाहर निकाल​ लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं नूर बानो की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसके तीनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

ये बोले पुलिस अधिकारी
क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रकरण में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।