dr rk bharati

आगरा निवासी डॉ. आरके भारती को MSMI विकास कार्यालय आगरा का अतिरिक्त प्रभार

BUSINESS

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India.भारतीय उद्यम विकास सेवा (आईईडीएस) अधिकारी डॉ. आर. के. भारती, संयुक्त निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय दिल्ली एनसीआर को एमएसएमई मंत्रालय के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है | डॉ. मुकेश शर्मा (आईईएस) सहायक निदेशक ग्रेड- वन एमएसएमई के अनुसार इस हेतु एमएसएमई मंत्रालय ने आदेश जारी किया है |

श्री टी. आर. शर्मा (आईईडीएस) संयुक्त निदेशक की विगत 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्ति के पश्चात एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा का कार्य विगत एक माह से लिंक ऑफिसर के रूप में एमएसएमई विकास कार्यालय जयपुर के निदेशक श्री वी. के.शर्मा, आईईडीएस, देख रहे थे |

डॉ. भारती आगरा के मूल निवासी हैं एवं एक अनुभवी एवं तेजतर्रार अधिकारियों में जाने जाते हैं | आपने आगरा कॉलेज आगरा से रसायन विज्ञान में एमएससी तथा पीएचडी की पढ़ाई की है | तत्पश्चात अपना कैरियर सेंट्रल बोर्ड एक्साइज कस्टम्स विभाग से आरम्भ कर कई अन्य विभागों में कार्य करने के उपरान्त वर्तमान में एमएसएमई विकास कार्यालय नई दिल्ली में पदस्थ हैं |

खूब चिल्लाओ, पूरी दुनिया को बताओ- अब ‘अमित’ है ‘नवनीत’ है, ‘नवीन’ है मेरा आगरा

Dr. Bhanu Pratap Singh