आगरा। श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को रामलीला कमेटी द्वारा श्री गणेश जी महाराज की सवारी निकाली गई।
गणेश जी की सवारी के नगर भ्रमण के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवम विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी उनके साथ थे।
श्री गणेश जी महाराज की सवारी स्व: लाल चंन्नोमल की बारादरी गली मनकामेश्वर से प्रारंभ होकर रावतपाड़ा अग्रसेन मार्ग सुभाष बाजार, स्वर्गीय लाल कोकामल मार्ग, दरेसी नंबर दो, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज, घटिया आजम खां, छिली ईट रोड, फूलट्टी बाजार, सेव का बाजार, किनारी बाजार, कसरेट बाजार होते हुए पुनः रावतपाड़ा पहुंची। लाला चंन्नोमल की बारादरी गली मनकामेश्वर पर यात्रा का समापन हुआ।
गणेश जी की सवारी जिन जिन मार्गो से गुजरी, वहां क्षेत्रीय लोगों ने पूजन और आरती की। यात्रा में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा दिगम्बर सिंह धाकरे, अनिल अग्रवाल पेठे वाले, नवीन गौतम, गोपाल शर्मा, नरेश अग्रवाल, गौरव शर्मा आदि लोग भी शामिल हुए।
- Agra News: फ़ूड कोर्ट की खिड़की का शीशा तोड़ हजारों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी - March 11, 2025
- Agra News: कर्ज तले दबे जूता कारोबारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- कोई घर पर तगादा करने आया तो वो जिम्मेदार होगा - March 11, 2025
- पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड: अमेठी में भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले हुआ विशाल कैंडल मार्च और प्रदर्शन - March 11, 2025