आगरा। गुरुवार को मलपुरा थाना क्षेत्र में टपरा रेलवे फाटक के पास एक युवक के वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। आगरा कैंट से खजुराहो जा रही ट्रेन के सामने युवक के अचानक आने पर जोरदार टक्कर हुई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में ट्रैक पर मिला।
मृतक की पहचान सनी उर्फ उदय सिंह, निवासी अजीजपुर, नगला उदा, थाना शाहगंज के रूप में हुई है।
मोटरसाइकिल से ट्रैक के पास पहुंचा था युवक
सूत्रों के मुताबिक सनी अपनी मोटरसाइकिल से रेलवे लाइन के पास पहुंचा था। तभी उसी समय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वहाँ से गुजर रही थी और वह उसकी चपेट में आ गया। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी दी
सूचना पर मलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। शरीर बुरी तरह कटने के कारण पहचान में कठिनाई हुई, लेकिन दस्तावेज़ों और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान की जा सकी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रेलवे ट्रैक पर बढ़ती घटनाओं पर चिंता
पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक के आसपास लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए लगातार जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है।
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026