फतेहपुर सीकरी। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में सहकुली मोड़ पर दो टेम्पो चालकों के बीच हुई मारपीट में घायल एक टेम्पो चालक की मौत हो गई। मृतक ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा किताब सिंह का किताब सिंह था। मृतक की पत्नी ने इस मामले में थाने में हत्या की तहरीर दी है।
सीकरी चार हिस्सा निवासी 40 वर्ष का किताब सिंह विगत दिवस अपना टेम्पो लेकर फतेहपुरसीकरी के लिए निकला था। बताते हैं कि सहकुली के पास 200 रुपये को लेकर किताब सिंह का एक दूसरे टेम्पो चालक से झगड़ा हुआ। मारपीट के दौरान दूसरे टेम्पो चालक द्वारा धक्का दिये जाने से किताब सिंह को चोट लगी थी। किताब सिंह को घायल अवस्था में गांव के ही कुछ युवक उसके घर छोड़ आए थे।
रात्रि में किताब सिंह तबीयत बिगड़ी तो परिवार वाले उसे भरतपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग किताब का शव लेकर गांव आ गये। मृतक की पत्नी रेखा ने गांव वालों के साथ फतेहपुरसीकरी थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी को पति की हत्या किए जाने की तहरीर दी।
थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिवार वालों तथा रिश्तेदारों को भरोसा दिया है कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026