आगरा: थाना सदर क्षेत्र के सोहल्ला में रहने वाले व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक करण सिंह कंपाउंडर था। आज सोमवार की एक ई-रिक्शा चालक उसका शव घर लेकर पहुंचा तो परिवार वालों को उसकी मौत की जानकारी हुई।
मृतक के परिवार के लोगों ने कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। करण की मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मृतक करण सिंह सोहल्ला से रविवार शाम को लापता हो गया था। परिजनों का आरोप है कि शाहगंज के बारह बीघा इलाके में कुछ युवकों ने मारपीट करके करण को नाले में फेंक दिया था। कुछ युवकों ने करण को नाले से बाहर निकाल लिया था। जिसके बाद करण ने पास में लगे नल से कपड़ों पर लगी गंदगी साफ की, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामले में रविवार शाम को सराय ख्वाजा चौकी पर मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन करण का कुछ भी पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब पौने आठ बजे एक ई-रिक्शा चालक करण का शव घर लेकर पहुंचा तो परिवार वालों के होश उड़ गए। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025