आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव मदनपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। खेलते-खेलते घर में रखे पानी से भरे ड्रम में गिर जाने से दो वर्षीय कृष्णा की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय जोगेंद्र का पुत्र कृष्णा सुबह घर के आंगन में खेल रहा था। खेलते समय वह पानी से भरे बड़े ड्रम के पास पहुंच गया और अचानक उसमें गिर पड़ा। कुछ देर तक उसकी आवाज न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। जब वे ड्रम के पास पहुंचे तो उन्होंने कृष्णा को बेहोशी की हालत में पानी में पड़ा देखा।
परिजन तुरंत उसे बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पिनाहट लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। गांव में भी गम का माहौल छा गया है। बताया जाता है कि बच्चे की मां पहले ही पति को खो चुकी है, ऐसे में बेटे की मौत ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया है।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। यह हादसा बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता पर फिर सवाल खड़ा करता है। गौरतलब है कि बीते रविवार को अछनेरा के फतेहपुरा गांव में भी इसी तरह का हादसा हुआ था, जहां रास्ते में बने दस फीट गहरे गड्ढे में गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।
गांववासी प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्टर- नीरज परिहार
- Agra News: ‘मध्यस्थता अभियान 2.0’ से सुलझेंगे कानूनी विवाद, जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - January 29, 2026
- आगरा DM का एक्शन, तहसील सदर के सुनवाई केंद्रों का औचक निरीक्षण, लंबित नोटिसों के निस्तारण का अल्टीमेटम - January 29, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय एकता की नई मिसाल; इंटरस्टेट यूथ प्रोग्राम में गुजरात और यूपी की संस्कृतियों का मेल, युवाओं ने सीखे योग और अनुशासन - January 29, 2026