आगरा। जिले के जगनेर वरिगवां बुजुर्ग मार्ग पर किबाड़ नदी पर बनी रपट पर बह जाने से दो छात्रों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, आज सोमवार की सुबह दोनों छात्र साइकिल से रपट पार कर रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ जाने से नदी के तेज बहाव में बह गए। सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने तीन घंटे अथक प्रयास कर दोनों छात्रों को बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
बताया गया है कि गोविंदा पुत्र राजू (15 वर्ष) और जितिन पुत्र तारा सुबह नौ बजे घर से साइकिल लेकर जगनेर के लिए निकले थे, दोनों छात्र जगनेर कस्बे के अलग-अलग विद्यालय में अध्ययनरत थे। रास्ते में किबाड़ नदी की रपट पर दोनों छात्रों का संतुलन बिगड़ गया और वे किबाड़ नदी के तेज बहाव में बहने लगे।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लगभग तीन घंटे के प्रयासों के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बच्चों को सीएचसी पहुंचाया लेकिन चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसीपी इमरान अहमद ने मीडिया को बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026