आगरा: थाना किरावली के अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास पर नगला सिकरवार के पास एक ट्रक पलट जाने से उसमें लदी प्याज सड़क पर बिखर गई। इसका पता चलने पर पहुंचे राहगीर प्याज लूट ले गए। ट्रक मध्य प्रदेश से मेरठ जा रहा था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रक मालिक पप्पू त्यागी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के जोरा के रहने वाले हैं। रात्रि को वह कर्नाटक से प्याज लेकर मेरठ जा रहे थे। जैसे ही वह न्यू दक्षिणी बाईपास पर नगला सिकरवार के नजदीक पहुंचे तो एक अन्य ट्रक से टक्कर बचाने के प्रयास उनका ट्रक असंतुलित हो गया और नीचे 20 फीट गहरी खाई में पलट गया। वह लोग ट्रक की केबिन में फंस गए। शीशा तोड़कर बाहर निकले।
ट्रक मालिक ने बताया कि जहां ट्रक पलटा था, वहां से नगला सिकरवार सहित छह गांवों के लिए रास्ता जाता है। राहगीर प्याज को लूटकर ले गए। ट्रक मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। मौके पर थाना किरावली पुलिस पहुंची। तब जाकर ग्रामीणों ने प्याज को ले जाना बंद किया।
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025
- ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बड़ा ड्रामा: दीप्ति का बलिदान बना दर्द की वजह, कादंबरी की साजिश से मचेगा हंगामा! - October 29, 2025