आगरा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और प्रमुख स्वास्थ्य संकेतकों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्र लोगों तक पहुंचना चाहिए।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे और बढ़ाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से छह यूनिट वाले राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए राशन डीलरों का सहयोग लेने को कहा गया। साथ ही शहरी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को माइक्रो प्लान तैयार कर प्लान साइट्स का स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड निर्माण में सहयोग न करने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए।
सघन पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है, उन्हें नोटिस जारी कर सेवा समाप्त की जाए। वहीं अभियान के दौरान कार्य न करने वाली एएनएम के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने को कहा गया। संविदा पर कार्यरत एएनएम की संविदा समाप्त करने तथा नियमित एएनएम का दूरस्थ स्थानांतरण किए जाने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त शून्य प्रसव वाले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्टाफ नर्सों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अप्रैल माह से अब तक जिन आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एक भी प्रसव नहीं कराया गया है, उन्हें नोटिस जारी कर सेवा समाप्ति की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता, डॉ. अमित रावत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदन सिंह, डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति, डॉ. उपेंद्र, कुलदीप भारद्वाज (जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम) सहित सभी ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, जेएसआई और यूपीटीएसयू के एनजीओ पार्टनर उपस्थित रहे।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025