आगरा: थाना सिकंदरा के अरतौनी गांव में कुछ लोगों ने एक युवक का रस्सी से गला घोंटा और मरा समझकर जमीन में दफना दिया, लेकिन आधी रात को वहां आए कुत्तों ने जमीन को खोदकर युवक को नोंचने का प्रयास किया, तो युवक को होश आ गया और वह वहां से भाग निकला। फिलहाल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया गया है कि अरतौनी के रहने वाले युवक रूपकिशोर का जमीन को लेकर विगत 18 जुलाई को गांव के ही एक पक्ष से विवाद हो गया था। रूपकिशोर की मां रामवती का कहना है कि इसी रात को अंकित, गौरव, करन और आकाश नामक युवक उनके घर आए और बेटे को ले गए। गांव के बाहर खेतों की ओर ले जाकर पहले उसे बुरी तरह से पीटा और फिर रस्सी से उसका गला घोंट दिया। इससे रूपकिशोर अचेत हो गया। आरोपियों ने उसे मरा समझकर जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया।
आधी रात को कुछ कुत्ते वहां पहुंचे और खून सूंघने पर जमीन खोद डाली और उसमें दफन रूपकिशोर को नोंचना चाहा। तभी रूपकिशोर को होश आ गया और वह वहां से भागा। आसपास के लोगों की मदद लेकर घरवालों से संपर्क किया।
उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने सिकंदरा थाना पुलिस को शिकायत दी। सुनवाई नहीं होने पर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ से शिकायत की। वारदात के 13 दिन बाद बुधवार देर रात पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ रूपकिशोर की मां रामवती की ओर से मुकदमा दर्ज किया। थाना सिकंदरा के प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025