Agra News: पांच बच्चों की मां प्रेमी के साथ मना रही थी रंगरेलियां, अचानक पति को देख दी धमकी- टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में पैक कर दूंगी

Crime





आगरा। प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही पत्नी ने पति को धमकी दे डाली, बोली- टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में पैक कर दूंगी। यह घटना आगरा में पेठा बनाने का काम करने वाले व्यक्ति के साथ घटी। उसकी पत्नी पांच बच्चों की मां है और प्रेमी भी चार बच्चों का बाप बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यहां पेठा बनाने का काम करने वाले रामदत्त का पड़ोसी जनपद एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र में घर है। पत्नी बच्चों के साथ अवागढ़ में रहती है। रामदत्त के पांच बच्चे हैं, तीन लड़कियां और दो लड़के। इनमें से एक लड़की की शादी हो चुकी है।

विगत दिवस रामदत्त आगरा से वापस घर पहुंचा तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। महिला तीन दिन से कमरे में अपने प्रेमी के साथ थी और उसने बच्चों को खाना तक नहीं दिया। रामदत्त ने पुलिस को बुला ली। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो सेक्सवर्धक दवाएं बरामद हुईं। रामदत्त ने पत्नी रेखा और क्षेत्र के ही निवासी वीरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोप है कि प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही पत्नी ने जब पति को मेरठ जैसी वारदात की धमकी दे डाली, कहा कि टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में पैक कर दूंगी। पीड़ित पति की चीख पुकार सुनकर गांववालों ने बीचबचाव किया।

रामदत्त ने बताया कि तीन दिन से बाहरी व्यक्ति घर में आकर रुका था और उसकी पत्नी ने बच्चों को खाना तक नहीं दिया, बल्कि बच्चों के साथ मारपीट करते थे। परेशान बच्चों ने पड़ोसी के मोबाइल फोन से उसे कॉल की, तब उसे पूरे मामले की जानकारी हुई। अवागढ़ थाने के प्रभारी कपिल कुमार का कहना है कि पति की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।




Dr. Bhanu Pratap Singh