Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज

Crime

आगरा। शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक गंभीर घटना सामने आई है। आगरा न्यायालय में तैनात एक न्यायिक अधिकारी को बीती रात फोन पर धमकी देकर 10 लाख रुपये की चौथ मांगी गई। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले में थाना हरीपर्वत में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीड़ित न्यायिक अधिकारी के अनुसार, रात करीब 9 से 10 बजे के बीच उन्हें तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार कॉल आए। कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए 10 लाख रुपये की मांग की और भुगतान न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी तत्काल हरीपर्वत थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के जरिए धमकी देने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

न्यायिक अधिकारी को इस तरह धमकाने की घटना को न्याय व्यवस्था पर दबाव बनाने और भय का माहौल पैदा करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और मामले को प्राथमिकता पर लेने की बात कही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh