Agra News: गणतंत्र दिवस पर भक्ति और देशभक्ति की बही रसधारा, आर्टिस्ट गिल्ड ने कलाकारों को किया सम्मानित

PRESS RELEASE

आगरा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ‘आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ उत्तर प्रदेश’ द्वारा प्रतापपुरा स्थित द रमाना ग्रांड में ‘भजन रसधारा एवं कलाकार परिवार मिलन’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। देशभक्ति के जज्बे और भक्ति की मिठास से सजी इस सांस्कृतिक संध्या में ताजनगरी के सुर और साधकों का अद्भुत संगम देखने को मिला।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश गोयल (सदस्य, छावनी परिषद), रविंद्र सिंह (सीनियर जेसीओ, सेना पुलिस), मनीष अग्रवाल (अध्यक्ष, वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन), संदीप उपाध्याय, सौरभ सिंघल, पंकज गोयल, रिंकू आर्टिस्ट और गिल्ड के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा व कमलप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

भजनों पर झूमे श्रोता

टी-सीरीज के विख्यात भजन गायक पंडित मोहन शर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज में जब आध्यात्मिक और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, तो पूरा सभागार जयकारों से गूंज उठा। भक्ति रस में डूबी इस शाम ने उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

​वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान और नई कार्यकारिणी की घोषणा

संस्था की ओर से कला जगत के वरिष्ठ स्तंभों सुभाष सक्सेना, दिनेश शर्मा, देवकीनंदन, दिनेश सचदेवा, अमन और हरीश आहूजा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व के प्रमाण पत्र भी सौंपे गए।

​ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में महासचिव कमलप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष भीम सिरोमणि, डॉ. मंजरी शुक्ला, सचिव रोहन सिंह, अनिल वर्मा, निधि सोनी सहित ललित शर्मा, योगेश शर्मा और संस्था के संरक्षक दलजीत सिंह, जसवंत सिंह व मनोज कोहली प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विवेक ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh