आगरा। थाना बाह क्षेत्र में आज सुबह दो घटनाएं हुई हैं। पहली घटना विक्रमपुर कछार के जंगल से जुड़ी है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला का शव पड़ा मिला। महिला एक सप्ताह पूर्व रात के समय अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों की जांच जारी है।
वहीं दूसरी घटना जरार इलाके की है, जहां शादी समारोह से वापस लौटते समय एक यात्री टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि टेंपो चालक एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा। हादसे में टेंपो में सवार 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- स्कूलों के विलय को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, एक किमी से ज्यादा दूरी वाले स्कूल नही होंगे मर्ज - July 31, 2025
- First-of-its-Kind Globally: HCG Aastha Cancer Centre, Ahmedabad Delivers 13 Complex Head & Neck Surgeries in a Single Surgical Marathon - July 31, 2025
- Agra News: ताजमहल के बाहर फर्जी गाइडों और लपकों का संगठित सिंडिकेट सक्रिय, कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक सीमित - July 31, 2025