Agra News: डीवीवीएनएल में 30 करोड़ का ‘टेंडर कांड’, बिना पोर्टल के ही बांट दिए ठेके, अधीक्षण अभियंता निलंबित, 19 पर केस दर्ज

REGIONAL

आगरा। आगरा के फतेहाबाद स्थित दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) कार्यालय में करीब 29–30 करोड़ रुपये के टेंडर घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। आंतरिक जांच में वर्ष 2023-24 से 2025-26 के बीच कुल 128 टेंडरों में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के बाद 6 अधिकारियों सहित 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

प्रकरण में अधीक्षण अभियंता रविकांत मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चार अन्य कर्मचारियों पर भी विभागीय कार्रवाई की गई है। विभागीय व आपराधिक जांच जारी है।

ई-टेंडर प्रक्रिया दरकिनार

जांच में सामने आया कि 54 टेंडर बिना ई-निविदा पोर्टल पर डाले ही आवंटित कर दिए गए। कई मामलों में तकनीकी व वित्तीय बिड खोले बिना अनुबंध किए गए, निरस्त निविदाओं के बावजूद कार्यादेश जारी हुए और निविदा शुल्क व धरोहर राशि की रसीदों में हेराफेरी की गई।

रिकॉर्ड गायब, राशि में हेरफेर

जांच रिपोर्ट के अनुसार 166 टेंडरों में से केवल 43 फाइलें ही कार्यालय में उपलब्ध पाई गईं, शेष रिकॉर्ड कथित तौर पर नष्ट कर दिए गए। कुछ टेंडरों में 15 लाख की निविदा राशि बढ़ाकर 28 लाख दर्शाई गई। 40 अनुबंध ऐसे मिले जिनके लिए निविदा प्रकाशित ही नहीं हुई, जबकि 29 टेंडरों में दरों, राशि और पीओ में गंभीर गड़बड़ी पाई गई।

कैसे खुला मामला

डीवीवीएनएल प्रबंधन की इंटरनल समीक्षा में फाइलों के मुख्यालय तक न पहुंचने पर संदेह गहराया। इसके बाद प्रबंध निदेशक नितिश कुमार के निर्देश पर मुख्य अभियंता कपिल सिंघवानी से विस्तृत जांच कराई गई, जिसमें घोटाले की परत-दर-परत पोल खुली।

मुख्य सूत्रधार का आरोप

जांच रिपोर्ट में शिविर सहायक नीरज पाठक को ठेकेदारों से मिलीभगत कर पूरे घोटाले का मुख्य सूत्रधार बताया गया है।

इन फर्मों को मिला बड़ा लाभ

मां दुर्गा कंस्ट्रक्शन (₹4.38 करोड़), रघुवीर कॉन्ट्रैक्टर (₹6.50 करोड़), न्यूटेक इलेक्ट्रिकल्स (₹5.76 करोड़), आरएस एंटरप्राइजेज (₹3.88 करोड़), शिवा इंटरप्राइजेज (₹3.15 करोड़), कृष्णा इलेक्ट्रिकल्स (₹1.77 करोड़), श्री महाकाल इंटरप्राइजेज (₹1.45 करोड़), सीडीआरएम पावर प्रा.लि. (₹1.24 करोड़), चौहान इंटरप्राइजेज (₹72.51 लाख) और रिषी इंटरप्राइजेज (₹44.31 लाख) शामिल हैं।

जीरो टॉलरेंस की चेतावनी

प्रबंध निदेशक नितिश कुमार ने स्पष्ट किया कि डीवीवीएनएल में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू है। इससे पहले भी इटावा और फतेहाबाद में अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई हो चुकी है। इस प्रकरण में भी आगे सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Dr. Bhanu Pratap Singh