Agra News: मंदिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, बाह पुलिस ने दबोचे दो शातिर, 31 पीतल के घंटे और ऑटो बरामद

Crime

आगरा। मंदिरों से घंटे चोरी कर आस्था को ठेस पहुंचाने वाले गिरोह पर बाह थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 27 जनवरी 2026 की रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी के 31 पीतल के घंटे, वारदात में इस्तेमाल औज़ार और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक उप निरीक्षक अरविन्द सिंह अपनी टीम के साथ छदामी मठ के पास वाहन और संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ऑटो में सवार दो युवक मंदिरों से चोरी किए गए पीतल के घंटे बेचने के इरादे से फरैरा तिराहे से बाह-बड़ागांव होते हुए इटावा की ओर जा रहे हैं। बताए गए नंबर UP 75BT 6619 के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और ऑटो को रोक लिया।

तलाशी में ऑटो से छोटे-बड़े 31 पीतल के घंटे, लोहे का सब्बल, आरी, भाला, 610 रुपये नकद और ऑटो बरामद किया गया। मौके पर ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। उनकी पहचान शैलेन्द्र उर्फ टूटा/भूरी/नंद किशोर/संतोष (24 वर्ष), निवासी ग्राम भगतन का पुरा, थाना खेड़ा राठौर और मनोज (28 वर्ष), निवासी ग्राम डेरक की पुलिया, थाना बाह के रूप में हुई।

कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने साथियों राजेश और नाहर सिंह के साथ मिलकर आगरा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित मंदिरों को निशाना बनाते थे। उन्होंने स्वीकार किया कि 17 जनवरी 2026 की रात ग्राम सिंधावली के काली माता मंदिर से तीन घंटे चोरी किए गए थे। इनमें से एक बड़े घंटे को काटकर 1800 रुपये में बेच दिया गया था, जबकि शेष दो घंटे इसी बरामदगी में पहचान कराए गए।

पुलिस ने बताया कि चोरी में इस्तेमाल ऑटो साथी नाहर सिंह का बताया गया, हालांकि ई-चालान जांच में वाहन का पंजीकरण इटावा निवासी संजीव कुमार के नाम मिला है। मामले में पहले से दर्ज मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर धाराएं बढ़ाई गई हैं और फरार साथियों की तलाश जारी है।

बाह थाना पुलिस का कहना है कि मंदिरों में चोरी की अन्य घटनाओं से भी आरोपियों का संबंध खंगाला जा रहा है और गिरोह के पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई की जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh