Agra News: केजीबीवी और पीएम श्री स्कूलों के निर्माण कार्य तेज करें, निपुण परीक्षा तैयारी दुरुस्त करें– सीडीओ ने दिए निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केजीबीवी और पीएम श्री विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरे किए जाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि निपुण परीक्षा की प्रस्तावित तिथि से पहले सभी विद्यालय परीक्षा की तैयारी पूरी कर लें। साथ ही सेवा प्रदाता के माध्यम से डीपीओ और बीआरसी स्तर पर रिक्त पदों की चयन प्रक्रिया दिसंबर माह के अंत तक हर हाल में पूरी करने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने और प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh