आगरा: मंदबुद्धि शिक्षण संस्थान शास्त्रीपुरम में मंगलवार को आयोजित वार्षिक खेल दिवस में बच्चों ने उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।
शुरुआत में संस्थान के सभी बच्चों ने पीटी योगा, मीनार का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके बाद हुई सैक रेस में प्रथम- अंकुश द्वितीय – गुलजार तृतीय-बंटू, कलरिंग रेस में प्रथम- तनवी द्वितीय- ऋषभ वेद, दीपक पेंट में प्रथम बुसरा द्वितीय- आरती तृतीय-रचना, जिक जैक गेम में प्रथम-रोहित सिसोदिया द्वितीय-दर्शित तृतीय-पियूष भारती, बिल्ड द टावर में प्रथम-प्रतिकर्ष द्वितीय-मुकुल तृतीय- मनीष, बॉल थ्रो- प्रथम-वेदांश द्वितीय-अहद तृतीय-राधिका, रिंग गेम में प्रथम- कनव द्वितीय- आयुष तृतीय-तरुन, बास्केट बॉल में प्रथम- हिमांशु द्वितीय- विक्की तृतीय-ऋषभ, टॉकेटिव डाइस में प्रथम- जतिन द्वितीय-मुस्ताक तृतीय-राज, खो खो में टीम ए – विष्णु, धीरेश, रितेश, अंशुमन, गौरव, अतुल, हर्ष, गर्वित, निप्पु विजयी रहे।
इस अवसर पर संस्था की निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल ने कहा कि रिक्रिएशनल एक्टिविटी के द्वारा बच्चों को सामाजिक व्यावहारिक सामंजस्य करना सिखाया जाता है जिससे वह समाज में समायोजित हो आत्मनिर्भर हो सके ।
मुख्य रूप से प्रीति माहेश्वरी असिस्टेंट प्रोफेसर, संजय तिवारी संपादक न्यूज नजरिया, प्रवीणा राजावत पार्षद, कैप्टन शीला बहल, रनवीर सिंह, चक्रेश मित्तल, अरुण शर्मा, अभिषेक मनीष, संजीव, मुकेश अग्रवाल, रोहित मित्तल, दीपक मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रेखा सिंह व डॉ वैशाली शर्मा ने किया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: भाजपा नेताओं के गढ़ में सड़कें बदहाल, गायत्री विहार में कीचड़ और गड्ढों से परेशान लोग खुद कर रहे मरम्मत - October 27, 2025
- देवीराम की मिठाई में निकले ‘कीड़े’: क्या सिर्फ़ चीनी में निकले हैं, या हमारे भरोसे में भी? - October 27, 2025
- सुल्तानपुर: अमर्यादित बयान और लापरवाही के आरोप में वीर सिंहपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद निलंबित - October 27, 2025