आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शनिवार को तहसील सदर के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आगामी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि रविवार को पूरे जिले में व्यापक स्तर पर यह विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक मतदाता किसी भी बूथ पर जाकर अपने मतदाता संबंधी फॉर्म को भरकर जमा कर सकेगा। इस दौरान एसडीएम सदर सचिन राजपूत भी उपस्थित रहे।
डीएम बंगारी ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 75 प्रतिशत फॉर्म की फीडिंग पूरी हो चुकी है, जबकि फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में 84 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य संपन्न हो चुका है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए रविवार का यह विशेष अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डीएम के अनुसार, रविवार सुबह से प्रत्येक बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे। यदि किसी मतदाता का फॉर्म खो गया है, फट गया है, या अधूरा रह गया है, तो वह बूथ पर जाकर नया फॉर्म प्राप्त कर सकता है, उसे भर सकता है और मौके पर ही जमा भी कर सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और सुधार की अंतिम तिथि 11 दिसंबर निर्धारित है। इसलिए अंतिम दिन का इंतजार न करते हुए मतदाता जल्द से जल्द अपने फॉर्म भरकर बीएलओ को सौंपें।
जिलाधिकारी ने आगरा के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें ताकि आगामी चुनावों में किसी भी मतदाता को मतदान के अधिकार से वंचित न होना पड़े। जिला प्रशासन ने इसे अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए अधिक से अधिक सहभागिता की अपेक्षा जताई है।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025