आगरा। शास्त्रीपुरम में सॊफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनकर तैयार है। जल्द ही इसका उदघाटन केंद्रीय आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव या राज्यमंत्री जितेंद्र प्रसाद करेंगे। आज फतेहपुरसीकरी के सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने अधिकारियों संग पार्क का निरीक्षण किया।
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पावर्स ऑफ़ इंडिया के एसपीटीआई सेंटर के शुरू होने से युवाओं को अपने स्टार्टअप के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। साथ ही उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। सॉफ़्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को ऑफिस के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
सांसद चाहर ने बताया एसपीटीआई से उनके लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को सर्वाधिक लाभ होगा। उन्हें अपने स्टार्टअप के लिए कार्यालय उपलब्ध होने के साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।
ग़ौरतलब है कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के लिए लंबे समय से कवायद चल रही थी। सरकारें आतीं रहीं और जातीं रहीं। हर सरकार में इस पार्क के निर्माण को गति देने के प्रयास होते रहे पर दो कदम चलने के बाद मामला थम जाता था।
सांसद बनने के बाद राजकुमार चाहर ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के निर्माण के लिए भागदौड़ प्रारंभ की। उनके प्रयास आख़िर रंग लाए और निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही अब उदघाटन का इंतज़ार किया जा रहा है।
आज निरीक्षण में सांसद चाहर के साथ एडीएम प्रोटोकॉल, एसटीपीआई के तकनीकी इंचार्ज नेमीचंद, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत पौनियां, फतेहपुरसीकरी के ब्लाक प्रमुख गुड्डू चाहर, सुजान सिंह, राजवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष केके, पवन सिकरवार, ओमकांत, संजू सरपंच और गौरव सोलंकी आदि थे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025