आगरा:- रिश्तेदार महिला ने पति और बहन के साथ मिलकर षडयंत्र रचा। मदद मांगकर बहाने से जूता कारोबारी को बुलाया। महिला के पति ने कार में घुस गर्दन पर चाकू रखकर बंधक बना लिया। महिला और उसकी बहन भी कार में घुस आए। चाकू की नोक पर रात भर कार में घुमाते रहे।
चेन और मोबाइल छीन कर उसका वीडियो बनाया। 50 लाख रुपये की मांग की। कारोबारी को बचाने आए पेट्रोल पंप कर्मचारियों से भी मारपीट की। परिवार के लोगों पर दबाव बनाकर 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने जांच के बाद सात नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुराना आरटीओ कंपाउंड, एमजी रोड के 55 वर्षीय जूता कारोबारी राजेश दयाल ने मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को बताया कि उनकी दूर की रिश्तेदार मुंरकिया, कागारौल की 30 वर्षीय सरिता, पति नरेंद्र के साथ अर्जुन नगर में रहती है। उसकी छोओ बहन बबली भी साथ रहती है। पूर्व में सरिता अक्सर नरेंद्र के द्वारा शराब पीकर मारपीट की बात बताती थी। मदद के नाम पर उनसे करीब एक लाख रुपये उधार ले चुकी थी।
20 नवंबर 2024 की रात साढ़े नौ बजे सरिता ने बहाने से अर्जुन नगर बुलाया। वहां पहुंचने पर सरिता के पति नरेंद्र ने हमला कर दिया। बुरी तरह पीटने के बाद कार में घुस आया। गर्दन पर चाकू लगा दिया। सरिता और उसकी बहन भी कार की पिछली सीट पर बैठ गए। गालियां देकर कार को चलाते रहने के लिए कहा। मोबाइल और गले में पहनी चार तोला सोने की चेन व हीरे का लाकेट छीन लिया।
रात भर कार को घुमाते रहे। सरिता मोबाइल से वीडियो बनाकर छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। 50 लाख रुपये की चौथ मांगने लगी। रकम का इंतजाम करने के लिए समय मांगा। आरोपितों ने कार देने को कहा। सुबह चार बजे कार देने की हामी भर और खुद को घर छोड़ने को कहा। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़ित ने पेट्रोल पंप पर मारपीट की सीसीटीवी फुटेज, कॉल और वाइस रिकार्डिंग के साथ शिकायत की थी। पुलिस जांच में आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन कार के जीपीएस के साथ की मिली है।
पेट्रोल पंप कर्मचारी बचाने आए तो कर दी मारपीट
कार को प्रतापपुरा पर परिचित के पेट्रोल पंप पर रोककर हार्न बजा दिया। पंप के कर्मचारी बचाने आए तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद कार की चाभी ले ली। पीछे आटो में चल रहे दो अज्ञात साथियों के साथ फरार हो गए। डर के कारण वह पुलिस से शिकायत करने नहीं गए।
अगले दिन नरेंद्र चाहर अपने दोस्त मोहन, सरिता की मां बैकुंठी देवी, पिता सुरेश और चाचा लाखन पीड़ित के बड़े भाई नरेंद्र के घर पहुंच गए। मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये दिलाने को कहा। पांच दिसंबर को आरोपितों ने उनकी बहनों के घर जाकर उन्हें धमकाया। इसके बाद से आरोपित लगातार उन्हें और परिवार के लोगों को धमका रहे हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- IIT Alumni Council Launches World’s First Open-Source Health Platform, with Ayurveda Revisited by Dr Shantaram Kane - August 20, 2025
- शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील अब कहलाएगी परशुरामपुरी, जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री का जताया अभार - August 20, 2025
- Made in India: Agatsa Launches EasyTouch+ – India’s First Smart, Prickless Glucose Meter, CDSCO Approved, Trusted by Over 6,000 Users - August 20, 2025