श्री महाकाल सेवा समिति ने किया शिव विवाह, शिवजी के डोले में बरसा आस्था का रंग
• चार दिवसीय श्री महाशिव रात्रि महोत्सव का शनिवार को होगा खप्पर प्रसादी संग समापन
• भावना एस्टेट से अमर विहार, केके नगर, तक निकली बारात, सायंकाल हुआ निर्धन कन्या का विवाह
आगरा। शिवजी बिहाने चले पालकी सजाई के भभूति रमाई के हो राम, संग संग बराती चले ढोलवा बजाई के हो राम… जैसे भजनों की धूम थी और हर जुबां पर बम भोले की गूंज। भक्ति के रंग संग उड़ रहा था अबीर और गुलाल। बैंड बाजे और देव गणों की सवारियों संग निकला महादेव का डोला।
श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा श्री महाशिव रात्रि महोत्सव के अन्तर्गत शुक्रवार को शिवजी का डोला निकाला गया। भावना एस्टेट रोड से अमर विहार, केके नगर सिकंदरा तक निकले शिवजी के डोले की अगवानी प्रथम पूज्य गणेश जी की सवारी कर रही थी। वहीं महादेव के डोले के आगे आगे भूत प्रेत गण आदि जब झूमते हुए चले तो हर भक्त भक्ति रंग में सराबोर हो गया। मुख्य अतिथि केंद्र राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने महादेव के स्वरूप की आरती उतारी। कावेरी कौस्तुम्भ अपार्टमेंट पर समिति के संरक्षक राजेश खुराना ने शिवजी की बारात का स्वागत किया। बरातियों को फलाहार की व्यवस्था भी की। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा के मध्य लोगों ने दूल्हा बने महादेव की आरती की।
संस्थापक आशीष सक्सेना और अध्यक्ष अविनाश राणा ने बताया कि सायंकाल निर्धन कन्या का कन्यादान समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवयुगल दंपति को एमएलसी विजय शिवहरे, मेयर हेमलता दिवाकर और पुलिस उपायुक्त केशव चैधरी ने भावी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। सांई शाकिर एवं ब्रजराज ठाकुर की भजन संध्या ने वातावरण में भक्ति की तरंग को संचारित किया। अध्यक्ष अविनाश राणा ने बताया कि अगले वर्ष महाशिवरात्रि पर पांच निर्धन कन्याओं का विवाह समिति द्वारा बिना किसी सरकारी सहयोग के कराया जाएगा।
09 मार्च को दोपहर 01 बजे से खप्पर प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक श्रीपत यादव, राजेश खुराना, संस्थापक आशीष सक्सेना, अध्यक्ष अविनाश राणा, महामंत्री नितिन जौहरी, कोषाध्यक्ष आशीष सिंह ,उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश, उमेश यादव डिम्पू चैधरी, विजय यादव, संदीप पांडे, और राम कुमार गौतम, मंत्री मनोज यादव, दुर्गेश यादव, सतेंद्र गौतम, सुनील शुक्ला और अनुज शर्मा, महामंत्री सुमेश यादव, मोहित यादव, अभिनव यादव, दीपक सविता, मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, गुड्डू पंडित, अमन सिंह, सलाहाकार संतोष धाकरे, महिला संयोजिका एकता जैन, शीतल अग्रवाल रितु सक्सेना, नेहा राणा, सलोनी जौहरी, आशी थपलियाल, साधना बघेल, मीना, आशा आदि उपस्थित रहीं हनुमान सेना के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025