आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा द इंटरनेशनल स्कूल में “सेफ और अनसेफ टच” विषय पर आयोजित 13वीं कार्यशाला में बच्चों को सेफ और अनसेफ टच के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला में कक्षा 3 से 8 तक के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य अभय माथुर ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में पॉक्सो एक्ट की विशेषज्ञ और अधिवक्ता रोटेरियन नम्रता मिश्रा ने छात्रों को शारीरिक सीमाओं और असुरक्षित स्पर्श की पहचान करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहानियों के माध्यम से बच्चों को समझाया कि कैसे असुरक्षित स्थितियों से निपटा जाए और आत्मरक्षा के उपाय किए जाएं।
बाल यौन शोषण विशेषज्ञ और पेरेंटिंग कोच सुश्री रीमा अहमद ने भी छात्रों के साथ संवाद किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि यदि उनके साथ कुछ गलत होता है तो यह उनकी गलती नहीं है। उन्होंने बच्चों को अपने अंदर की आवाज सुनने और सही कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने छात्रों को अपने जीवन में पांच भरोसेमंद व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें अपने “सुरक्षा चक्र” में शामिल करने की सलाह दी। क्लब ने स्कूल में सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श से संबंधित पोस्टर और आपातकालीन संपर्क नंबरों की जानकारी भी वितरित की।
कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती भावना ने रोटरी क्लब और अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्रा और इंटरैक्ट क्लब की अध्यक्ष रिद्धि गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर रोटेरियन राजीव लोचन भरद्वाज, रोटेरियन मनोज आर. कुमार और विंग कमांडर सुरेंदर खनूजा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- आगरा में गूंजी शहनाइयां: 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, हरि बोल ट्रस्ट ने आयोजित किया भव्य सामूहिक विवाह समारोह - January 30, 2026
- प्रयागराज घमासान: क्या माघी पूर्णिमा पर झुकेंगे अधिकारी? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रखीं चार कड़ी शर्तें - January 30, 2026
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026