आगरा। खेरगांव परिसर में रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल द्वारा आयोजित नवरात्र भजन संध्या में क्लब की सदस्याओं ने अपनी भजन प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मां का दरबार पूजा-अर्चना और लांगुरिया गाकर देवी माता से सभी देशवासियों की स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष संगीता अग्रवाल द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना से हुई। सदस्याओं द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ लांगुरिया गाकर देवी के सम्मुख नृत्य भी किया गया। क्लब की सदस्याओं द्वारा इस अवसर पर 50 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगवाने का संकल्प भी किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था सचिव सृष्टि जैन और कोषाध्यक्ष संजू शर्मा द्वारा संभाली गई। खेलगांव ट्रस्टी मीरा गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम मैं अपर्णा पोद्दार, आरती मेहरोत्रा, शारदा गुप्ता, बीना खण्डेलवाल, अलका अग्रवाल, नम्रता पैनीकर, नीतू अग्रवाल, ज्योति मित्तल, हरसिमरन कपूर, शर्मीला खंडेलवाल, सुषमा अग्रवाल, स्नेहलता अग्रवाल,आशा शर्मा, जसलीन कौर, पूर्णिमा आनंद, रेखा कपूर, अनीता सिंह पुंडीर, रूबी अग्रवाल, रुचि सिंह, मनोज बल आदि उपस्थित रहे।
- यूपी के बहराइच में बड़ा हादसा, राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत - April 25, 2025
- Athletic Meet for Visually Impaired on 19th April 2025 at Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - April 25, 2025
- बिजनौर के अभिषेक ने चीन की सियाओ संग लिए साथ फेरे, अजब गजब प्रेम कहानी बटोर रही सुर्खियां - April 25, 2025