आगरा। अनप्लग्ड कोर्टयार्ड कैफ़े में 23 मार्च को हुई मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद अब आरोपी युवती की मां की ओडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह मुक़दमा दर्ज कराने वाले युवक को धमकी दे रही हैं। वही दूसरी ओर पुलिस में आज मारपीट के आरोपियों में से एक नितिन सतलानी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 23 मार्च को रूफटॉप पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का खुलासा 30 मार्च को पीड़ित दुष्यंत कुमार की रिपोर्ट सामने आने पर हुआ था। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती अपने साथियों के साथ किसी युवक को बुरी तरह पीट रही थी।
इस मामले में ग्वालियर रोड स्थित सुरक्षा विहार निवासी दुष्यंत प्रताप सिंह ने दो युवतियों सहित अन्य युवकों को नामजद करते हुए थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।
इसी मामले में आज युवती की मां और शिकायतकर्ता दुष्यंत प्रताप के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। युवती की मां युवक को खुलेआम धमकी देतीं सुनीं जा सकतीं हैं। युवक दुष्यंत बार बार सफाई देने की कोशिश कर रहा है पर वह महिला उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हो रही है। बस वह युवक को हड़काती ही जा रही है।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025