Agra News: नववर्ष पर नेशनल चैम्बर आगरा की पत्रिका ‘नाचिक – बजट से बचत तक रिफार्म 2.0’ का विमोचन

PRESS RELEASE

आगरा। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी आगरा द्वारा नववर्ष के प्रथम दिवस पर संस्था की वार्षिक पत्रिका “नाचिक” के नवीन अंक “बजट से बचत तक रिफार्म 2.0” का विधिवत विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में लक्ष्मी नारायण मंदिर, बम्बई वालों की बगीची, केन्द्रीय हिंदी संस्थान रोड पर आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में राजा रणछोड़ राय (द्वारिकाधीश) के दर्शन एवं प्रसादी ग्रहण के साथ हुई। इसके पश्चात पत्रिका का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि चैम्बर की गृह पत्रिका नाचिक का यह विशेष अंक उद्योग और व्यापार से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों, जानकारियों और सूचनाओं को समर्पित है। पत्रिका में चैम्बर सदस्यों की सूची के साथ-साथ 1 अप्रैल 2025 से अब तक उद्योग एवं व्यापार के हित में चैम्बर द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण शामिल किया गया है। साथ ही स्थानीय अधिकारियों एवं मंत्रियों के साथ आगरा की प्रमुख समस्याओं तथा उद्योग-व्यापार से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चाओं की झलकियां भी इसमें संकलित की गई हैं। इसके अलावा चैम्बर की प्रबंध समिति और विभिन्न प्रकोष्ठों के चेयरमैनों की सूची भी प्रकाशित की गई है।

पत्रिका में उद्यमियों और व्यापारियों के हित-संवर्धन के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े विविध विषयों पर उपयोगी लेख भी शामिल किए गए हैं।

विमोचन कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल के साथ उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, योगेन्द्र कुमार सिंघल, अमर मित्तल, महेन्द्र कुमार सिंघल, श्रीकिशन गोयल, सदस्य मनोज बंसल, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग, अशोक गोयल, विकास मित्तल, राजकिशोर खंडेलवाल, ऋषि खंडेलवाल, केशव दत्त गुप्ता, अखिल कुमार दूबे, रवि बंसल, संजय अरोरा, सुनील सिंघल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh