आगरा एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी एक अज्ञात ईमेल के जरिये डीजीपी कंट्रोल लखनऊ में दी गई है। धमकी भरे ईमेल के बाद आगरा पुलिस अलर्ट हो गई। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी वाले मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
30 जुलाई को लखनऊ पुलिस को एक ई-मेल मिला। जिसमे इंग्लिश में आगरा एयरपोर्ट और उसके बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के साथ साथ आगरा पुलिस द्वारा उसे रोकने और 3 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी रोकने का चैलेंज दिया है। ई-मेल मिलने के बाद से पुलिस ने शाहगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जाँच में जुट गई है।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी
3 अगस्त को आगरा एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी भरा मेल अज्ञात व्यक्ति द्वारा लखनऊ पुलिस के पास भेजा गया है। मेल मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने आगरा पुलिस को सूचित किया। मामले में पुलिस ने मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इंग्लिश में लिखकर भेजा मेल, योगी जी को चैलेंज
मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति ने मेल को इंग्लिश भाषा मे लिखकर भेजा है। मेल भेजने वाले ने साफ लिखा है कि वह 3 अगस्त को पहले आगरा एयरपोर्ट उसके बाद कैंट रेलवे पर 50 किलो आरडीएक्स रखेगा। आगरा पुलिस और योगी जी को चैलेंज दिया है कि ‘अगर हिम्मत है तो उसे रोक कर दिखाएं’
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025