नई दिल्ली/आगरा। राजधानी दिल्ली के इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में आयोजित डीआईडीएसी इंडिया के कौशल प्रदर्शनी समारोह में शिक्षण जगत की हस्तियों को सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर को चियर एजुकेशन वर्ल्ड फोरम द्वारा समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को नीसा इंटरनेशनल एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 प्रदान किए गए।
इस दौरान एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के अध्यक्ष एवं प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को प्रतिष्ठित नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। डॉ. गुप्ता को यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र में उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता और वर्षों से किए जा रहे सेवाकार्य के लिए प्रदान किया गया।
पुरस्कार सम्मानित करते हुए नीसा के अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि “डॉ. सुशील गुप्ता का समर्पण, दृष्टिकोण और विनम्र नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा के उत्थान के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा।
कार्यक्रम में डोमिनिक सैवेज (चेयर–एजुकेशन वर्ल्ड फोरम, इंग्लैंड), बी.आर. शंकरानंद (नेशनल ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, भारतीय शिक्षण मंडल), डॉ. एन.पी. सिंह (चेयरमैन, भारतीय शिक्षा बोर्ड) सहित कई शिक्षाविद एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026
- अयोध्या के परमहंस आचार्य का नया दावा: बोले— पीएम मोदी पर ट्रंप ने कराया था वशीकरण, वैदिक पाठ से प्रभाव खत्म होने का दावा - January 30, 2026
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026