आगरा/ फतेहाबाद। किसान का 20 लाख रुपये का आलू हज़म कर जाने वाले शीत गृह संचालक की आज तहसील प्रशासन ने संपत्ति कुर्क कर ली। संचालक द्वारा पैसा न देने पर उसकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मामला शमशाबाद क्षेत्र के गांव चितौरा स्थित मां अंबे गौरी कोल्ड स्टोरेज का है। उसका संचालक भगवान सिंह पुत्र फतेह सिंह है। उनके कोल्ड स्टोरेज में चार साल पहले एक किसान आलू के 1018 पैकेट रखवाए थे, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये थी।
कोल्ड स्टोरेज संचालक ने किसान के आलू के पैकेट को डकार गया। किसान लगातार चक्कर काटकर हार गया, तब उसने जिला उपभोक्ता फोरम की शरण ली। फोरम ने कोल्ड स्टोरेज संचालक भगवान सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी चितौरा के ख़िलाफ़ 2069424 रुपये की आरसी जारी कर दी।
भगवान सिंह ने आरसी के ख़िलाफ़ न्यायालय में अपील की। उनकी अपील निरस्त करने के उपरांत न्यायालय द्वारा तहसील फतेहाबाद को निर्देशित किया कि इस धनराशि को वसूल किया जाए।
न्यायालय के आदेश के क्रम में आज तहसील प्रशासन की टीम तहसीलदार आशीष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों को बजवाते हुए ग्राम चितौरा एवं शमशाबाद पहुंची। यहां टीम ने भगवान सिंह पुत्र फतेह सिंह की भूमि को कुर्क कर दुग्गी पिटवाकर सभी को अवगत कराया।
तहसीलदार आशीष कुमार त्रिपाठी ने बताया की संज्ञान में आया है कि भगवान सिंह पुत्र फतेह सिंह द्वारा अपनी खेती में फसल कर आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। संबंधित कोल्ड स्टोरेज का पता प्राप्त करके आलू की कुर्की की कार्रवाई भी तहसील से की जा रही है। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार समेत राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही।
- एक तरफ श्मशान में शवों का अंतिम संस्कार, दूसरी तरफ स्टेज पर नाचती हुई बालाएं, लोग बोले- पूरा भूत समाज होगा खुश - March 29, 2025
- Lilavati Hospital and Mayo Clinic Conclude India’s First ‘Nursing Excellence Training Program’ in Mumbai - March 29, 2025
- यूपी के कन्नौज में मस्जिद की सफाई कर रहे युवक की नीचे गिरकर मौत, घटना सीसीटीवी में कैद - March 29, 2025