आगरा: नशे में होश गंवाना कितना महंगा पड़ सकता है यह लोहामंडी क्षेत्र के एक व्यक्ति को अच्छे से समझ में आ गया। इस व्यक्ति की जेब से दो नाबालिग बच्चों ने साढ़े चार लाख रुपये पार कर दिए। वो तो भला हो पुलिस का की उसने निरंतर खोजबीन कर बच्चों को खोज निकाला और उनसे रुपए बरामद कर व्यक्ति को लौटा दिए।
लोहामंडी क्षेत्र का एक व्यक्ति शराब के नशे में टल्ली हो गया था। उस हालत में दो नाबालिग बच्चों ने उसकी जेब से साढ़े चार लाख रुपये पार कर दिए। नशा उतरने पर जेब से रुपये गायब देख उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस में इसकी शिकायत की।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने लोहामंडी क्षेत्र के करीब 60 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसी दौरान दो बच्चे व्यक्ति की जेब से नोट निकालते हुए नजर में आ गए।
पुलिस तलाशते हुए बच्चों तक पहुंच गई। पुलिस ने दोनों बच्चों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो बच्चों ने वह ठिकाना बता दिया, जहां रुपये रखे थे। पुलिस ने रुपये बरामद कर पीड़ित परिवार को वापस कर दिए। खोये रुपये पाकर पीड़ित परिवार के सदस्यों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।
- दीपावली पर एक लाख से अधिक लोगों ने किया यूपी-112 नंबर पर फोन, टूटे सारे रिकॉर्ड - November 2, 2024
- Agra News: श्रीश्याम तीज महोत्सव 4 को, भव्यता से निकली आमंत्रण यात्रा, कल लगेगी श्याम नाम की मेहंदी - November 2, 2024
- 250 ग्राम आलू चोरी होने पर बुला ली पुलिस, फिर जो हुआ उससे लग गया कॉमेडी का तड़का - November 2, 2024