Agra News: चांदी कारोबारी के घर में घुसकर पत्नी की हत्या कर लाखों की लूट, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Crime

आगरा: थाना कमला नगर क्षेत्र के न्यू आदर्श नगर में बदमाश चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लाखों की नकदी और आभूषण लूट ले गए। पॉश कॉलोनी में रविवार की रात्रि में हुई इस वारदात का पता लगते ही सनसनी फ़ैल गई। अनेक लोगों की भीड़ चांदी कारोबारी के निवास के बाहर जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी।

कमला नगर थाना क्षेत्र के न्यू आदर्श नगर निवासी प्रेम प्रकाश गुप्ता की बाग मुजफ्फर खां में चांदी की फैक्ट्री है। फ्लैट की पहली मंजिल पर प्रेम प्रकाश गुप्ता अपनी पत्नी मंजू गुप्ता (65) और मूक-बधिर पोती बिट्टू (12) के साथ रहते हैं। बदमाशों ने पहले घर में मौजूद पैसे और गहने लूटे और फिर मंजू गुप्ता की गला दबाकर हत्या कर दी। पोती ने विरोध किया तो उसे कमरे में बंद कर दिया। चोरी और हत्या करने के बाद बदमाशों ने फ्लैट को बाहर से बंद कर दिया, ताकि आस-पड़ोस में किसी को शक न हो। घटना का पता तब चला, जब कारोबारी रोज की तरह रात 10 बजे घर लौटा। उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर बिजनेसमैन ने दूसरी चाबी लगाकर दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी खुली थी। घर में रखी नकदी और आभूषण गायब थे। किचन के अंदर मंजू गुप्ता का शव पड़ा हुआ था। शोर सुनकर मूक-बधिर पोती दरवाजा पीटने लगी। व्यापारी ने उसे बाहर निकाला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

क्या कहती है पड़ोसी महिला

पड़ोसी सुषमा ने बताया कि उसने सुबह आठ बजे मंजू गुप्ता को देखा था। उसके बाद से वह नजर नहीं आईं। मंजू गुप्ता ज्यादातर समय फ्लैट में ही रहती थीं। वह किसी अजनबी के लिए दरवाजा नहीं खोलती थीं। उसने बताया कि नौकरानी शाम को आती है। नौकरानी ने दरवाजे की घंटी भी बजाई, लेकिन फ्लैट नहीं खुला, फोन करने पर मोबाइल फोन भी नहीं उठा, इसलिए वह लौट आई। पुलिस नौकरानी से भी पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

डीसीपी ने बताया कि बदमाशों को किसी ने आते-जाते नहीं देखा। पड़ोसी महिला ने यह भी बताया कि मंजू किसी अजनबी के लिए दरवाजा नहीं खोलती थीं। पुलिस का कहना है कि यह किसी जानकार व्यक्ति ने किया है। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने के लिए कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh