आगरा (पिनाहट) । थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी 29 वर्षीय शिक्षिका युवती ने थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि 2 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात ऋषि शर्मा पुत्र दयाशंकर निवासी कृष्णा नगर भरथना इटावा से हुई थी।प्लाट खरीदने का सौदा कराया था। फोन पर बातचीत होने लगी थी। ऋषि शर्मा मेरे घर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अचेत कर दिया। और जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए गए।
होश में आने पर जानकारी हुई तो शिकायत की जिस पर उसने शादी करने का वादा किया। और कई बार उसके साथ अबैध संबंध बनाकर दुष्कर्म किया। और युवती से करीब ढाई लाख रुपए तक ले लिए। जिस पर पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार ने पुलिसकर्मियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी ऋषि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
- Agra News: रहनकलां रेनीवेल प्रोजेक्ट के यमुना नदी पर इम्पैक्ट की स्थिति अस्पष्ट, करोडों लीटर जल दोहन की क्षमता के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष ने विवरण मांगा - March 9, 2025
- Agra News: श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में खेली गयी टाफी− चाकलेट की होली, आज होगी बरसाने लठामार होली - March 9, 2025
- Agra News: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवक पुलिस गिरफ्त में आते ही बोले- वह हमारी बहनें हैं भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे - March 8, 2025