आगरा: जिले के पेठा व्यापारी की 13 साल की बेटी साध्वी बनने जा रही है। माता-पिता ने पुत्री की इच्छा से उसे प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े को दान कर दिया। संत कौशल गिरि ने मंत्रोचार के साथ उसका अखाड़े में प्रवेश कराया और गौरी नाम रखा।
फतेहाबाद रोड के डौकी में रहने वाले संदीप सिंह पेठा व्यापारी हैं, परिवार में पत्नी रीमा और बड़ी बेटी 13 साल की राखी और छोटी बेटी निक्की हैं। राखी स्प्रिंग फील्ड इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संदीप अपने परिवार के साथ 26 दिसंबर को प्रयागराज महाकुंभ के लिए गए, उन्होंने वहां अपनी बेटी राखी को गंगा स्नान करने के बाद जूना अखाड़े के संत कौशल गिरि को दान कर दिया। संत कौशल गिरि ने मंत्रोचार के साथ राखी का प्रवेश कराया और गौरी नाम रखा है। अब राखी का नाम बदलकर गौरी हो गया है। वह अब साध्वी बनेगी, इसके लिए 19 जनवरी को पिंडदान होगा, इसके बाद से गौरी अपने परिवार से अलग हो जाएगी।
संत कौशल गिरि महाराज ने डौकी में भागवत कथा कराई थी, इसके बाद से संदीप के परिवार ने संत कौशल गिरि महाराज को गुरु मान लिया, महाकुंभ में आने के बाद उनके शिविर में सेवा कर रहे थे। राखी ने साध्वी बनने की इच्छा जताई, इसके बाद माता-पिता ने उसकी इच्छा पूरी की।
कक्षा नौ में पढ़ रही राखी पढ़ने में भी अव्वल है लेकिन उसका मन भगवत भक्ति में लगने लगा था। परिवार ने भी बेटी की पूरी मदद की और उसकी इच्छा के अनुसार, बेटी को साध्वी बनाने के लिए संत कौशल गिरि के सानिध्य में प्रवेश कराया। वह आगे की पढ़ाई करना चाहेगी, तो उसे आध्यात्मिक पढ़ाई कराई जाएगी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025
- Agra News: अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंगों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - April 18, 2025