Agra News: बाह में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 36 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

स्थानीय समाचार

आगरा। जनपद के बाह थाना क्षेत्र में रविवार का दिन हादसों और अपराध के नाम रहा। क्षेत्र में दो अलग-अलग वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर जहां दीवार ढहने से एक मजदूर की अकाल मृत्यु हो गई, वहीं दूसरी ओर एक असहाय बुजुर्ग को पीटकर उससे बकरियां लूट ली गईं।

​हादसा: दीवार बनी काल, मलबे में दबकर राजमिस्त्री की मौत

पहली घटना रजपुरा गांव की है, जहां एक निर्माणाधीन मकान में सीढ़ियों की झिरी काटने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक एक दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे के नीचे दबकर सत्यवीर (36), निवासी इमली का पुरा, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत आगरा के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है।

वारदात: बुजुर्ग चरवाहे पर हमला, दो बकरियां लूटकर भागे बदमाश

दूसरी सनसनीखेज वारदात मढेपुरा नहर पुलिया के पास हुई। 65 वर्षीय वृद्ध गंगादीन अपनी बकरियां चरा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की और फिर बेरहमी से मारपीट कर उनकी दो बकरियां लूट लीं। लहूलुहान हालत में पीड़ित थाने पहुँचा, जहाँ से उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिसिया कार्रवाई: जांच में जुटी टीमें

बाह थाना पुलिस दोनों ही मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जहां हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं लूट और मारपीट के मामले में अज्ञात हमलावरों की पहचान के लिए मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। पुलिस ने जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

रिपोर्टर- नीरज परिहार

Dr. Bhanu Pratap Singh