न्यू आगरा की झाडू वाली बस्ती में है दबंग का आतंक
आगरा: पानी के विवाद में दबंग ने पड़ोसी को बुरी तरह धुन दिया। पीड़ित परिवार के कई लोग जख्मी हो गए। न्यू आगरा पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इससे दबंग के हौसले बुलंद हैं।
न्यू आगरा थाना क्षेत्र के झाड़ू वाली बस्ती कर्बला निवासी अफसार पुत्र रियाजुउद्दीन ने बताया कि पानी के विवाद को लेकर दबंग पड़ोसी ने उसके व परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया। जमकर मारपीट की। हमले में परिवार के कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।
पीड़ित की ओर से थाना न्यू आगरा में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन आरोपी को पकड़ा नहीं गया। इस पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी व्यधा सुनाई। पुलिस कमिश्नर ने वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद भी न्यू आगरा पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
आरोप है कि दबंग की इलाके में दहशत है। वह आए दिन लोगों के साथ मारपीट करता है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से दबंग के हौसले बुलंद हैं। पीड़ित परिवार दहशत में है।
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026