Agra News: एत्मादपुर में प्रेम प्रसंग का बवाल, सड़क पर युवती की सरेआम पिटाई, एक घंटे तक चला हंगामा, वीडियो वायरल

Crime

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने कानून-व्यवस्था और सामाजिक संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर इलाके में सड़क पर एक युवती के साथ सरेआम मारपीट की गई। महिलाओं के एक समूह ने युवती को गालियां देते हुए बाल पकड़कर जमीन पर गिराया और लात-घूंसे बरसाए। यह पूरा घटनाक्रम करीब एक घंटे तक चलता रहा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। मारपीट करने वाली महिला का आरोप है कि उसके पति का लंबे समय से युवती के साथ संबंध था। महिला ने अपने पति और युवती को साथ घूमते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसी दौरान युवक मौके से फरार हो गया, जबकि महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन गुस्से में महिला किसी की सुनने को तैयार नहीं हुई।

पीड़ित पत्नी का कहना है कि उसका पति दो बच्चों का पिता है और वह लंबे समय से उसके साथ मारपीट करता रहा है। चार महीने पहले पति ने साथ न रहने की बात कह दी, जिसके बाद वह बच्चों के साथ मायके रहने लगी। महिला का आरोप है कि उसने पहले भी पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।

मामले में अब नया मोड़ तब आया, जब मारपीट का शिकार हुई युवती ने आरोपित महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। आगरा पुलिस ने आरोपित महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh