आगरा: ताजमहल पर सुरक्षा कर्मियों के उसे समय होश उड़ गए जब एक महिला श्रद्धालु कावड़ को लेकर पहुंच गई इसे देखकर पुलिसकर्मी तुरंत एक्टिव हुए और उसे महिला श्रद्धालुओं को कावड़ के साथ बैरियर पर रोक दिया। महिला का कहना है कि उसे ताजमहल में गंगा जल चढ़ाना है। ताजमहल में भगवान शिव का मंदिर है। उसका कहना था कि ताजमहल ताजमहल नहीं है बल्कि तेज महालय है।
सावन में कांवड़िए गंगाजल लाकर शिव मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं। ऐसे में आगरा की महिला मीना राठौर भी सोरो कासगंज से कांवड़ लेकर आई है। सोमवार सुबह करीब छह बजे महिला कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्विमी गेट पर जाने लगी। गेट से कुछ दूरी पर ही पुलिस का बैरियर है। पुलिस ने मीना राठौर को रोक लिया। उसने पूछा कि यहां कहां जा रही हो, मीना राठौर ने बताया कि वो ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने आई हूं।
ताजमहल प्राचीन शिव मंदिर तेजो महालय है। भगवान भोले नाथ ने उसे बुलाया है। ये हमारी आस्था का सवाल है। पुलिसकर्मियों ने महिला को काफी देर तक समझाया, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी हुई है। उसका कहना है कि वो ताजमहल में ही कांवड़ चढ़ाएगी। करीब दो घंटे से महिला कांवड़ लेकर बैरियर पर ही खड़ी है।
ताजमहल में शिव मंदिर होने का हिंदूवादी दावा करते हैं। लंबे समय से वो ताजमहल को शिव मंदिर मानते हुए घाट से ताजमहल की आरती करते हैं। ताज महल और तेजो महालय को लेकर कोर्ट में याचिका भी दायर हो चुकी है। पिछले दिनों भी आगरा में एक वाद दायर हुआ है।
कांवड़ लेकर ताजमहल के पास पहुंची महिला के समर्थन में हिंदूवादी भी पहुंच गए हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि कांवड़ लाने वाली महिला हिंदू महासभा की पदाधिकारी है। वो ताजमहल पर ही पूजा अर्चना करेंगी।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025