आगरा। आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय छात्र कुणाल प्रजापति की लापता होने के चार दिन बाद हत्या की पुष्टि हो गई है। मंगलवार सुबह पुलिस ने कुणाल का सड़ा-गला शव हाथरस के सहपऊ क्षेत्र में एक सूखे कुएं से बरामद किया। शव को ईंट-पत्थरों, गांजे के पौधों और झाड़ियों से ढंक दिया गया था ताकि बदबू न फैले और शव छिपा रहे। कुणाल की हत्या उसी के दोस्त ने की है।
कुणाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप, बहन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने उसके दोस्त शिवम यादव और उसके पिता पप्पू यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कुणाल 27 जून को लाल टीशर्ट और स्कूटी लेकर घर से निकला था। उसने मां से कहा था कि वह दो घंटे में वापस आ जाएगा। शाम को जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने पहले खुद तलाश की और फिर गुमशुदगी दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर उसकी तलाश की अपीलें भी वायरल हुईं।
रात को आखिरी बार जब मां ने फोन किया तो कुणाल ने कहा, मम्मी, मैं शिवम यादव के साथ हूं। पता नहीं ये कहां ले जा रहा है। दो घंटे में लौटता हूं। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।
शिवम के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। आगरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें कुणाल अपने दोस्त शिवम के साथ स्कूटी पर जाता दिखाई दिया। पुलिस ने शिवम को ट्रैक किया और हिरासत में लिया। पूछताछ में पहले तो वह टालमटोल करता रहा, लेकिन देर रात सख्ती के बाद कबूल कर लिया कि कुणाल की हत्या उसी ने की है।
रात करीब 2 बजे पुलिस टीम शिवम को लेकर हाथरस के सहपऊ गई। वहीं एक खेत में बने सूखे कुएं से सुबह 5:30 बजे कुणाल का शव निकाला गया। शव पर ईंटें, झाड़ियां और गांजे के पौधे डालकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई थी।
पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसीपी विनायक भौसले ने बताया कि जल्द ही पूरा खुलासा किया जाएगा। परिजन सवाल उठा रहे हैं कि आखिर दोस्त ने ऐसा क्यों किया, क्या कोई और भी शामिल है, और हत्या की मंशा क्या थी?
कुणाल की बहन तृप्ति प्रजापति ने बताया कि हमारा भाई बहुत सीधा था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हम बार-बार कॉल कर रहे थे लेकिन उसने सिर्फ मम्मी से बात की। वो डरा हुआ लग रहा था। परिजनों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हत्यारों को सख्त सजा दी जाए।
- Agra News: मायके में रह रही पत्नी ने जाने से किया इंकार तो फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया पति, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान - July 1, 2025
- Agra News: अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा परिवहन विभाग - July 1, 2025
- Agra News: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बचाई गई हथनी ने संरक्षण केंद्र में पूरे किये 5 साल - July 1, 2025