Agra News: अनिरुद्धाचार्य के समर्थन में उतरा अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ, कथित ‘केसरिया गैंग’ पर लगाए साजिश और न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग के आरोप

स्थानीय समाचार

आगरा/मथुरा। वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विरुद्ध दायर परिवाद को लेकर सियासी और सामाजिक हलकों में बयानबाज़ी तेज हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ, उत्तर प्रदेश ने इस मामले में आगरा के तथाकथित ‘केसरिया गैंग’ पर धर्माचार्यों को बदनाम करने और न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। महासंघ ने साफ कहा है कि वह इस पूरे प्रकरण में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के साथ खड़ा है और तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर कानूनी लड़ाई लड़ेगा।

मथुरा के वृंदावन स्थित गौरी गोपाल वृद्धा आश्रम में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से आगरा के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत के प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह चाहर, हनुमान सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमित चौधरी, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ और इंकलाब सेना के प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह चाहर ने कहा कि पूर्व में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के एक कथन को लेकर देशभर में विवाद और राजनीतिक बयानबाज़ी हुई थी, जिस पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से देश की महिलाओं से क्षमा याचना कर ली थी। आरोप लगाया गया कि इसी प्रसंग को आधार बनाकर आगरा की हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने मथुरा न्यायालय में परिवाद दाखिल कराया है।

संगठनों के प्रतिनिधियों ने मीरा राठौर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरोप लगाने से पहले उन्हें अपना पिछला रिकॉर्ड देखना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि मीरा राठौर के विरुद्ध थाना एत्मादुद्दौला में चौथ वसूली से संबंधित मुकदमा संख्या 131/2025 दर्ज है और वे पूर्व में जेल भी जा चुकी हैं। नेताओं का कहना था कि ऐसे मामलों में किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने आपराधिक इतिहास का आकलन करना चाहिए।

प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य सामाजिक सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा वृद्ध माताओं की नियमित देखभाल, चौबीसों घंटे संचालित रसोई, गौशाला का संचालन और विभिन्न सामाजिक प्रकल्प निरंतर चलाए जा रहे हैं, जो उनके सामाजिक योगदान को दर्शाता है।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ ने स्पष्ट किया कि वह न्यायालय में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पक्ष में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत करेगा और मीरा राठौर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। सभी संगठनों ने एक स्वर में कहा कि धर्माचार्यों को निशाना बनाने और उन्हें बदनाम करने की किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh