− 22 और 23 दिसंबर को गोवर्धन स्थित आश्रम में होगा भव्य और दिव्यता से पूर्ण आयोजन
− दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस होगी दुग्ध की धार से गोवर्धन महाराज की परिक्रमा
आगरा। मां अन्नपूर्णा और अग्निदेव की कृपा बरसे। हर भक्त को मिले प्रसादी, भक्ति का आनंद और उमंग बरसे..। इसी मंगल कामना के साथ भट्टी पूजन करते हुए श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार ने 56 भोग मनोरथ उत्सव का शुभारंभ किया।
गोवर्धन धाम स्थित श्रीकार्ष्णि आश्रम में आज कार्ष्णि संत श्रीहरिओम जी महाराज के सानिध्य में श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार के चरण सेवक अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, राकेश सिंघल, मोनू, विनोद कुमार गोयल, योगेश बंसल, नितिन बंसल आदि ने भट्टी पूजन किया।
भट्टी पूजन के साथ ही 11000 किलो 56 भोग प्रसादी एवं हजारों भक्तों के लिए महाप्रसादी निर्माण की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। अजय गोयल ने बताया कि 22 दिसंबर को पवित्र गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा दुग्ध की धार से लगायी जाएगी। परिक्रमा के बाद भक्त कार्ष्णि आश्रम में भव्य फूल बंगला एवं 11 हजार किलो के 56 भोग के दिव्य दर्शन करेंगे।
23 दिसंबर को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। दर्जनभर से अधिक बसों से भक्तों को आगरा से गोवर्धन तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क चलायी जाएंगी। सैंकड़ों चार पहिया वाहन से हजारों भक्त गोवर्धन धाम पहुंचेंगे। व्यवस्थाओं को सुचारु एवं व्यवस्थित बनाने के लिए चरण सेवक अभी से गोवर्धन धाम पहुंच गए हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- यूपी में में मौसम ने बदला मिजाज, कई जिलों में बारिश की दस्तक, ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी की आहट - October 27, 2025
- मीट एट आगरा 2025: जूता उद्योग का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ 7 नवम्बर से, 250+ एग्जीबिटर्स करेंगे शिरकत - October 27, 2025
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025