डीपीआरओ अपनी पत्नी साथ के मिलकर घर बना रहे मास्क

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। प्रदेश सरकार द्वारा 10 जुलाई की रात 13 जुलाई तक लोक डाउन किया गया। जिसका पालन करने के लिए सभी लोग घरों में कैद रहे। इतना ही लोक डाउन में जिला पंचायत राज अधिकारी डाँ प्रीतम सिंह व उनकी धर्म पत्नी सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश सिंह द्वारा लोक डाउन के समय घर में रहकर गरीबो के लिए खुद ने बनाये मास्क।

लोक डाउन में गरीबों के लिए मास्क बनाये

जिला पंचायत राज अधिकारी डाँ प्रीतम सिंह ने बताया कि जब भी वह किसी ब्लॉक में निरीक्षण के लिए जाते है जो भी रास्ते में बिना मास्क के मिलता है वह उसको मास्क देते है और गरीबो को भी मास्क वितरण करते है। डाँ प्रीतम सिंह की धर्म पत्नी आगरा जनपद में सहायक श्रम आयुक्त के पद पर तैनात है। अब तक वह घर पर हजारो मास्क बनाकर बांट चुके है।

Dr. Bhanu Pratap Singh