आगरा: थाना खंदौली के ग्राम पैंतखेड़ा में घर के बाहर खेल रहा मासूम तालाब में गिर गया। यह देखकर उसे बचाने के लिए मां भी तालाब में कूद पड़ी। वह भी तालाब में डूबने लगी। ग्रामीणों ने महिला को तो सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन बच्चे का पता नहीं चल सका।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, घटना सुबह करीब नौ बजे की है। पैंतखेड़ा निवासी अजय जूरैल का घर तालाब के किनारे है।
सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अजय की पत्नी विनीता घर के बाहर काम कर रही थी। दो वर्षीय मासूम बेटा वैभव घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय वैभव घर के सामने बने तालाब में जा गिरा। यह देख उसे बचाने के लिए विनीता दौड़ पड़ी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वैभव को बचाने के लिए वो भी तालाब में कूद गई। विनीता मासूम तक नहीं पहुंच सकी और खुद भी डूबने लगी।
इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तालाब में छलांग लगाकर विनीता को तो बचा लिया, लेकिन मासूम का पता नहीं चल सका। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्चे की तलाश के लिए गोताखोरों के तालाब में उतार दिया गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026