फतेहाबाद/आगरा। थाना डौकी के कुंवरगढ़ गांव में जमीन के विवाद को लेकर हुए संघर्ष में 65 साल के एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मृतक का एक भाई भी घायल हुआ है।
कुंवरगढ़ गांव में शनिवार दोपहर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। वाद-विवाद और गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। संघर्ष के दौरान 65 वर्षीय भोजराम के सिर में धारदार हथियार से प्रहार किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भोजराम का एक भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है।
संघर्ष में मौत होने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने गांव के छह लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी डौकी ने बताया कि संघर्ष की वजह जमीन का विवाद है। तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026