आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के कस्बा बरहन में गुरुवार सुबह रफ्तार और लापरवाही ने एक बड़े हादसे की नींव रख दी। सरस्वती ज्ञान मंदिर से छुट्टी के बाद घर लौट रहे दो मासूम छात्रों को एक अनियंत्रित कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कार एक विद्युत पोल से टकरा गई। इसके बाद भागने की कोशिश कर रहे कार सवारों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने कार पलट दी और सवारों की जमकर धुनाई कर दी।
हादसा गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे का है। सरस्वती ज्ञान मंदिर से छुट्टी के बाद नगला बेल गांव निवासी अर्पित (कक्षा 5) और दिव्यांशी (कक्षा 1) घर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खंभे से टकराई और फिर दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार की टक्कर से विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सवार किसी तरह कार से निकलकर भागने की कोशिश करने लगे। प्राचीन शिव मंदिर के पास स्थानीय ग्रामीणों ने कार सवारों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी और उसे सड़क किनारे पलट दिया। स्थिति बिगड़ती देख बरहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।
थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि हादसे में घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज दिलाया गया है। कार को कब्जे में ले लिया गया है और सवारों की पहचान कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही से गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार का प्रतीत होता है।
इस हादसे ने एक बार फिर कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में लापरवाह ड्राइविंग की खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर कर दिया है। संकरी सड़कों पर बेलगाम रफ्तार किसी भी समय मासूम जानों पर भारी पड़ सकती है। अगर ग्रामीण मौके पर सक्रियता नहीं दिखाते, तो मामला और गंभीर हो सकता था।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025