Agra News: पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार

Crime

आगरा एक बार फिर बर्बरता का गवाह बना है, जहाँ एक महिला को उसके पति ने ही तेजाब से जलाकर दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। यह हृदय विदारक घटना न्यू आजमपाड़ा में सामने आई, जहाँ ससुरालियों ने पहले महिला के साथ बर्बरता से मारपीट की और फिर उसे घर से बाहर फेंक दिया। न्याय की गुहार लगाती पीड़िता अब एसएन मेडिकल कॉलेज में जीवन और मौत से जूझ रही है।

शाहरुख उस्मानी की बहन तराना के साथ हुए इस जघन्य अपराध ने समाज को शर्मसार कर दिया है। शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को ससुराल जाने से रोका था, क्योंकि तराना के पति का मथुरा में किसी और महिला के साथ अवैध संबंध था और वह अपनी पत्नी को साथ नहीं रखना चाहता था। एक बेबस उम्मीद में तराना अपनी ससुराल गई, लेकिन वहाँ पहुँचते ही उसे क्रूरता का सामना करना पड़ा।

तरना ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहते हुए अपने साथ हुई भयानक आपबीती सुनाई। उसने बताया कि 13 जुलाई की शाम लगभग 7 से 7:30 बजे के बीच वह अकेले ही अपनी ससुराल पहुँची थी। वहाँ उसकी ननद, ननदोई, ससुर, पति और देवर ने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद, उन्होंने मामिया ससुर अकबर को फोन कर पूछा कि उसका क्या करना है। तराना ने आरोप लगाया है कि मामिया ससुर अकबर ने ही उसे जान से मारने का आदेश दिया और कहा कि वह “देख लेगा।”

सबसे स्तब्ध कर देने वाली बात यह है कि तराना के ननदोई ने अपने घर से तेजाब लाकर उसके पति को दिया। तराना के पति ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह घूम गई। तेजाब उसकी पीठ, उल्टे हाथ और छाती पर गिरा, जिससे उसके कपड़े, चुन्नी और यहाँ तक कि उसका पर्स भी जल गया।

इस अमानवीय घटना के बाद, तराना के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है, लेकिन बाकी के सभी ससुरालीजन फरार हैं। यह घटना एक बार फिर समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है और यह सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर कब तक बेटियाँ अपने ही घरों में इस तरह की हिंसा का शिकार होती रहेंगी। तराना को न्याय मिलेगा या नहीं, यह देखना बाकी है, लेकिन इस घटना ने पूरे समाज को अंदर तक झकझोर दिया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh