आगरा में व्यापारी से 80 लाख की धोखाधड़ी – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

आगरा में व्यापारी से 80 लाख की धोखाधड़ी

BUSINESS Crime

 

,

माल लेने के बाद नहीं चुकाई रकम, मांगने पर गाली-गलौज और मुकदमे में फंसाने की धमकी

आगरा। मोतीगंज बाजार में पंसारी का थोक का काम करने वाले व्यापारी ने एक अन्य व्यापारी पर 80 लाख से ऊपर का माल लेने के बाद पैसे ना देने का आरोप लगाया है। थाना छत्ता में आरोपी व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल की बात कह रही है।

मोतीगंज बाजार में रमाशंकर अग्रवाल एंड कंपनी के नाम से अपना व्यापार चलाने वाले राजीव अग्रवाल ने श्री राम कंपलेक्स दुकान नंबर 7 ग्वालियर रोड सेवला जाट में मित्तल स्टोर के नाम से पंसारी की दुकान करने वाले अरुण मित्तल पर आरोप लगाया है। कहा कि उनके और अरुण मित्तल के काफी अच्छे संबंध थे। मित्तल लंबे समय से उनसे माल का लेन देन कर रहे थे। पैसे भी समय पर चुका देते थे।

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि फरवरी व मार्च 2023 में व्यापारी अरुण को करीब 8007501 लाख का माल दिया। जिसका पेमेंट कुछ समय में करने का वादा किया। लेकिन जब अरुण मित्तल ने पीड़ित व्यापारी को भुगतान नहीं किया तो उसमें 22 अप्रैल को करीब शाम 7:30 बजे अरुण मित्तल को कॉल कर पैसे की मांग की। जिस पर अरुण मित्तल ने पीड़ित व्यापारी के साथ गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी। वहीं कहा कि अगर तूने अबकी बार पैसे मांगे तो तुझे झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा।

पीड़ित व्यापारी के पैसे जब नहीं मिले तो उसने थाना छत्ता में आरोपी व्यापारी के खिलाफ शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh