आगरा के पुलिस परामर्श केंद्र में आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे और आप भी कहेंगे क्या झगड़ा की यही वजह थी जिसे विस्तार टूटने की कगार पर आ गया। पति और पत्नी के बीच विवाद का ऐसा ही एक अनोखा मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र से सामने आया। पत्नी ने सिर्फ इस वजह से पति का साथ छोड़ दिया क्योंकि वो उसे आइसक्रीम खिलाने के लिए भी अपनी मां से पूछता है। मां से इजाजत लेता है कि खिलाऊं कि नहीं। मां जब राजी हो जाती है तभी मुझे आइसक्रीम मिल पाती है।
पति-पत्नी के बीच हुआ एक विवाद पुलिस परामर्श केंद्र जा पहुंचा दोनों पक्षों को बुलाया गया काउंसलर ने जब बातचीत की और समस्या जानी तो वह भी हैरान रह गया। पत्नी का यह भी कहना है कि उससे पहले पति अपनी मां को आइसक्रीम खरीद कर देता है। सास की इस तानाशाही के कारण घर छोड़ा।
काउंसलर संतोष ने बताया कि महिला को पति से कोई दिक्कत नहीं है, उसे सास से ज्यादा दिक्कत है। खाना पकाते वक्त अगर पल्लू बर्तन से छू जाता है तो उस पर भी ताने देती है। दोनों की काउंसलिंग कर पत्नी को ससुराल भेजा गया। हालांकि अगली तारीख देकर फिर बुलाया गया।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026