आगरा के पुलिस परामर्श केंद्र में आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे और आप भी कहेंगे क्या झगड़ा की यही वजह थी जिसे विस्तार टूटने की कगार पर आ गया। पति और पत्नी के बीच विवाद का ऐसा ही एक अनोखा मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र से सामने आया। पत्नी ने सिर्फ इस वजह से पति का साथ छोड़ दिया क्योंकि वो उसे आइसक्रीम खिलाने के लिए भी अपनी मां से पूछता है। मां से इजाजत लेता है कि खिलाऊं कि नहीं। मां जब राजी हो जाती है तभी मुझे आइसक्रीम मिल पाती है।
पति-पत्नी के बीच हुआ एक विवाद पुलिस परामर्श केंद्र जा पहुंचा दोनों पक्षों को बुलाया गया काउंसलर ने जब बातचीत की और समस्या जानी तो वह भी हैरान रह गया। पत्नी का यह भी कहना है कि उससे पहले पति अपनी मां को आइसक्रीम खरीद कर देता है। सास की इस तानाशाही के कारण घर छोड़ा।
काउंसलर संतोष ने बताया कि महिला को पति से कोई दिक्कत नहीं है, उसे सास से ज्यादा दिक्कत है। खाना पकाते वक्त अगर पल्लू बर्तन से छू जाता है तो उस पर भी ताने देती है। दोनों की काउंसलिंग कर पत्नी को ससुराल भेजा गया। हालांकि अगली तारीख देकर फिर बुलाया गया।
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025